खजराना गणेश के दर्शन पश्चात प्रारम्भ होगी यात्रा
इन्दौर @ संपूर्ण प्रदेश ( अमोल शेवलकर )
इन्दौर के विधानसभा क्षेत्र क्र पांच से विगत चुनाव मे कुछ ही मतो से पराजित होने वाले क्षेत्र के पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल अगले चुनाव के लिये जमीन अभी से तैयार करने मे लग गये है इसी तारतम्य मे वो इस बार अपनी विधानसभा के चुनाव मे मदद करने वाले और बुथ पर बैठने वाले कार्यकर्ताओ का सम्मान उनके वार्ड ,मोहल्ले और घरो मे जाकर करने के एक अभियान की शुरुआत वो आज वार्ड 40 से कर रहे है कांग्रेस के इतिहास मे सम्भवतः ऎसा पहली बार हो रहा है जब एक नेता अपने कार्यकर्ताओ का आभार मानने और उनका सम्मान करने उनके घर तक जा रहा है इसके लिये उन्होने बाकायदा सम्मान पत्र भी छपवा लिये है अब तक कांग्रेस मे जमीनी और बुथ पर बैठने वाले कार्यकर्ताओ की याद मतदान के दो चार दिन पुर्व ही करने की परम्परा रही है बिना किसी चुनाव के अपनी पुछ परख और सम्मान से कार्यकर्ता काफी उत्साहित है निश्चित ही इसका लाभ आने वाले समय मे कांग्रेस को मिल सकता है । सत्यनारायण पटेल क्षेत्र के एकमात्र ऎसे नेता है जो हारने के बाद भी पूरी विधानसभा मे सक्रिय नज़र आ रहे है उनकी इसी खासियत के चलते वो काफी लोकप्रिय भी है पिछले एक साल मे उन्होने स्थानीय समस्याओ के लिये इन्दौर भोपाल एक कर रखा है आम नागरिको की समस्याओ को हल करने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कार्यो को करवाने के लिये वो हर 15-20 दिनो मे भोपाल जाते रहे है ।