तुकोगंज थाने में जप्तशुदा वाहनों की नीलामी 27 दिसंबर को

 


इंदौर @ संपूर्ण प्रदेश ( अमोल शेवलकर )
इंदौर जिले के थाना क्षेत्रों में जप्त वाहनों की नीलामी का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले में तुकोगंज थाना में जप्तशुदा वाहनों की नीलामी 27 दिसम्बर 2019 को होगी। यह नीलामी एस डी एम जूनी इंदौर के आदेशानुसार की जा रही है।  बताया गया है कि जप्तशुदा  वाहनों की सूची थाना परिसर में चस्पा की गई है, जो कार्यालयीन समय में देखी जा सकती है। नीलामी किये जाने वाले वाहनों का मूल्यांकन ई.एण्ड.एम. से कराया गया है। नीलामी किये जाने वाले वाहन शासकीय बोली से कम पर नही दिये जायेगें। नीलामी किये जाने वाले वाहन जिस अवस्था में थाना परिसर में रखे हैं, उसी अवस्था में नीलाम किये जाऐगें । नीलामी में शामिल होने वाले आवेदको को निर्धारित राशि नीलामी के पूर्व जमा करानी होगी।